सामुदायिक स्नानगृह में युवती से छेड़ छाड़,पीड़िता ने कोतवाली में दी तहरीर

ऊंचाहार,रायबरेली।सामुदायिक शौचालय,स्नानगृह में स्नान करने गई युवती के साथ युवक जबरन स्नानगृह घुस गया।उसने युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश की।युवती के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़े तो युवती आबरू बच पाई।युवती की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की मांग की है।मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है।जहां शनिवार को युवती सामुदायिक शौचालय,स्नान गृह में स्नान करने गई थी।तभी वहां मौजूद एक युवक ने युवती के साथ स्नानगृह में घुस गया और दुष्कर्म की कोशिश करने लगा।युवती की चीख पुकार सुनकर युवती का भाई मौके पर पहुंचा और उसने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की।लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने दरवाजा को बाहर से बंद कर दिया।इस बीच मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई।उसके बाद युवक दरवाजा तोड़कर बाहर निकला और धमकी देते हुए भाग गया।घटना के बाद कोतवाली पहुंची युवती की मां ने मामले की तहरीर दी।कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।आरोपित युवक की तलाश जारी है।अभी पूर्व में कुछ दिन पहले एक अबोध बच्ची के साथ छेड़ छाड़ का मामला प्रकाश में आया था,जिसमे पुलिस ने युवक को पकड़कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया।ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के दामन पर लगने वाले दाग कब धुलेंगे। समाज किस ओर जा रहा है,ऐसे कृत्यों से समाज का स्तर दिन प्रति दिन गिरता जा रहा है।लोगो कृत्य और कुकृत्य के बारे में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।