चंदौली में 'मिशन शक्ति' पर चोट, जिले में फेल हो रहा सरकार का अभियान,24 घंटे के अंदर दूसरी घटना, हाईवे के किनारे से बरामद हुआ इंटर की छात्रा का शव

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सख्ती के बावजूद प्रदेश में महिला अपराध में कमी नहीं आ रही है।सरकार एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़,रेप, हत्या व दबंगई जैसी वारदातें सामने आ रही हैं।

चंदौली जनपद में 24 घंटे के अंदर पीडीडीयू नगर सर्किल क्षेत्र में दो घटनाओं के होने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। सुबह में मुगलसराय कोतवाली के बहादुरपुर गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय में घर से देर रात मच्छर भगाने का क्वायल लेने गई 8 साल की माहा नामक मासूम की अपहरण के बाद हत्या करके निर्मम तरीके से उसके शरीर को बेरहमी से तोड़ मरोड़ कर रस्सी से बांधकर प्लास्टिक की बोरी में भरकर फेंक दिया गया था। इसके बाद प्रिंसिपल के स्कूल पहुंचने पर मामले का खुलासा हुआ। वहीं अब दूसरी घटना बुधवार की सुबह अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के किनारे कटरिया गांव के पास की है। जहां घर से लापता हुई इंटर की छात्रा का शव बरामद हुआ।जिसकी पहचान 18 वर्षीय संजू सोनकर के रूप में हुई। वही पीडीडीयू नगर सर्किल क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर दो घटनाएं होने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

आपको बताते चलें कि भाजपा नेता जितेंद्र सोनकर के चाचा बिहारी सोनकर की पुत्री संजू सोनकर 18 वर्ष मंगलवार देर शाम घर से अचानक लापता हो गई थी जिस परिवार के लोगों ने रात भर ढूंढा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला बुधवार की सुबह हाईवे के पास शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वहीं पर जनों ने आरोप लगाया कि उनके बेटी की हत्या की गई है और यह किसी की सोची समझी साजिश है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही अलीपुर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है जल्द ही मामले का पता लग जाएगा।