टूर्स बस डिवाइडर से टकराई और सड़क के किनारे पलट गई।

कुशीनगर थाना तुर्कपट्टी क्षेत्र अंतर्गत मधुरिया पुल हाईवे के पास एक बस अनियंत्रित होकर डीवाइडर से टकराते हुए सड़क से नीचे पलट गई। यह बस जनपद सिवान, बिहार से स्कूल के बच्चों को टूर पर घुमाने के लिए जा रही थी। बस में टीचर और छात्र सहित कुल 43 लोग सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार हेतु फाजिलनगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद, सभी को सामान्य चोटें आई हैं, लेकिन एक बच्ची के पैर में फ्रैक्चर होने की पुष्टि की गई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, और स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है।