जटहा बाजार पुलिस ने जुआ खेल रहे 4 अभियुक्त को किया गिरफ्तार 

जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 21.12.2024 को थाना जटहां बाजार पुलिस टीम द्वारा जुआ खेल रहे 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से ताश के 52 पते व कुल 2950/- रुपये नकद (मालफड़ 400/- रुपये व जामा तलासी से 2550/- रुपये) बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा थाना जटहाँ बाजार उ0नि0 देवव्रत यादव थाना जटहाँ बाजार उ0नि0 आकाश कुमार ग्वाल थाना जटहाँ बाजार कां0 सुनील यादव थाना जटहाँ बाजार कां0 एकरामुद्दीन खान थाना जटहाँ बाजार कां0 शेरबहादुर सिंह थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर