नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में हजारों मरीजों ने लाभ प्राप्त किया

डलमऊ,रायबरेली।अपनी सेवाओं के माध्यम से लोकप्रियता के पायदान चढऩे वाले विकास कंस्ट्रक्शन कम्पनी के एमडी व युवा समाजसेवी विकास सिंह आज जिले में ऐसी ही एक शख्शियत बन चुके हैं जो गरीबों,निराश्रितों व असहायों की पीड़ा पर द्रवित होकर तन,मन और धन से उनकी सेवा कर रहे हैं।विकास सिंह द्वारा लगवाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में हजारों मरीजों ने लाभ प्राप्त किया।शिविर में भाग लेने वाले जिले के नामचीन चिकित्सकों का विकास सिंह के द्वारा सम्मान भी किया गया।शनिवार को अपने बाबा स्व. अवधेश सिंह की पुण्यतिथि पर डलमऊ ब्लाक के बलीपुर बाजार में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।शिविर का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा किया गया।शिविर में क्षेत्र भर से उमड़े विभिन्न रोगों व बीमारियों से पीडि़त हजारों मरीजों को सुविधाजनक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए विकास व उनकी पत्नी जूही सिंह दोनों लोग स्वयं जुटे रहे।विभिन्न रोगों के दर्जनों विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम मरीजों से ऐसे पेश आ रहे थे जैसे वे उनके अपने परिजन हों।सुबह से शिविर में मरीजों का तांता लगना शुरू हो गया था। शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, खून, ह्दय रोग, फेफड़ों आदि की जांच भी की गई।नेत्र परीक्षण की सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई गई।मरीजों मुफ्त दवाइयों के साथ वॉकर, कान की मशीन,रोटा व्हेलर आदि उपयोगी सामाग्री भी उपलब्ध कराई गई।इसके अलावा अन्य सामान्य बीमारियों से पीडि़त लोगों ने जांच करा कर दवाएं लीं।स्वास्थ्य शिविर में डॉ मनीष सिंह, डॉक्टर गीता शर्मा, डॉक्टर बृजेश, डॉक्टर हेमंत, डॉक्टर अजय, डॉ आशीष पांडे लगातार मरीजों को देखते रहें।शिविर के बाद सभी चिकित्सकों को विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।विकास सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को जाति, धर्म और अन्य तमाम प्रकार के भेद भुलाकर समाज के हर वर्ग की सहायता के लिये सबसे पहले हाथ बढ़ाना चाहिए ताकि एक अच्छे समाज की संरचना हो सके।इस मौके पर राम नरेश सिंह,राम बरन सिंह, उदयभान सिंह, बृजभान सिंह,शिवबरन पासी, सत्यम सिंह,सिद्धार्थ सिंह, राजेश सिंह, अमित सिंह, पुष्पेंद्र सिंह l,जितेंद्र पटेल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।डलमऊ कोतवाल पवन कुमार सोनकर, चौकी प्रभारी शशांक पांडे,डलमऊ सीएससी प्रभारी नवीन कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने शिविर में पहुंचकर अपनी जांचे कराई।विकास सिंह ने शिविर को सम्पन्न कराने में सराहनीय योगदान देने वाले लोगों का दिल से आभार व्यक्ति किया।