जिला जेल मे आध्यात्मिक ज्ञान का कार्यक्रम किया गया

बैकुण्ठपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा जिला जेल में शुक्रवार को आध्यात्मिक ज्ञान का कार्यक्रम रखा गया जिसका उद्देश्य था वहां उपस्थित कैदियों को उनके मानवीय मूल्यों के उत्थान में मदद मिल सके एवं अपने अंदर के नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर कैसे सकारात्मक रहा जा सकता है इस संदर्भ में बीके रूपा बहन ने कहा की हम हर वक्त दूसरों को देखते हैं और उनका ही अवलोकन कर रहे हैं आवश्यकता है हमें अपना ध्यान खुद पर लाने की खुद को देखने की जब तक हम अपना ध्यान खुद पर नहीं लाएंगे तब तक हम जो चाहते हैं वह नहीं पा सकते। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया की जो हम देते हैं वही हमें मिलता है अगर हम सभी को दुआएं दे प्रेम दे खुशी दे तो हमें शांति प्रेम खुशी किसी से मांगने की आवश्यकता नहीं होगी इसके अतिरिक्त उन्होंने कुछ आध्यात्मिक एक्टिविटी कराकर कैदियों का मनोबल बढ़ाया और उनके अंदर सकारात्मक ऊर्जा को जागृत किया इस मौके पर बीके राजकुमारी बहन ने सहनशीलता का उदाहरण देते हुए समझाया की सहन करने वाला ही शहंशाह बनता है इसके अतिरिक्त जेल अधीक्षक ने कैदियों को समझाते हुए कहा की जेल वह जगह है जहां हम खुद का अवलोकन कर सकते हैं और यह सारे कार्यक्रम आप सबके सुधार के लिए करवाए जाते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने ब्रह्मकुमारी बहनों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। इस मौके पर बीके सुनीता, बीके रूपा, बीके योगिता, बीके राजकुमारी,जेल अधीक्षक एवं कैदियों के साथ साथ अन्य जेल कर्मचारी भी मौजूद थे।