250 साल पुराना श्री गंगा महारानी मंदिर वाहिद अली से खाली कराया श्री गंगा महारानी मंदिर हुआ अवैध कब्जा मुक्त

बरेली। किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटघर में स्थित श्री गंगा महारानी मंदिर को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में खाली कराया जा रहा है। भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है। वही सहकारी समिति के कर्मचारी भी मंदिर पर पहुंचे हुए हैं। चौकीदार वाहिद ने मंदिर पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। इतना ही मंदिर की मूर्तियों को भी चौकीदार वाहिद अली ने हटा दिया था शुक्रवार को सहकारिता विभाग की टीम मन्दिर पहुंची, बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति डॉली रघुवर दयाल विकास खंड क्यारा के सचिव विकास शर्मा ने मंदिर के बाहर नोटिस लगाया जिसमें उन्होंने अवैध कब्जेदार वाहिद अली को तत्काल उक्त स्थान खाली करने का आदेश चस्पा किया। विकास शर्मा ने बताया कि वाहिद अली ने अपना घरेलू सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया है।पुलिस प्रशासन की टीम शुक्रवार सुबह मंदिर पर पहुंच गई है। मंदिर से सभी सामान को हटाया जा रहा है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। दरअसल चौकीदार वाहिद अली ने श्रीगंगा महारानी मंदिर पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था इसके बाद पुलिस प्रशासन ने अब इस मंदिर को वाहिद अली के जंगल से खाली करने का निर्णय लिया दरअसल श्री गंगा महारानी मंदिर पर दौली रघुवर दयाल साधन सहकारी समिति लिमिटेड का ऑफिस था। और यहां पर लंबे समय तक खाद रखी जाती रही थी। लेकिन पिछले 2 साल से सरकारी भवन बनने के बाद यहां से ऑफिस को हटा दिया गया था।ढाई सौ साल प्राचीन ऐतिहासिक श्री गंगा महारानी मंदिर पर लगे एक समुदाय झंडे को हिंदू संगठनों ने हटा दिया है। और उसकी जगह पर भगवा झंडे को लगा दिया गया है। इस दौरान हिंदू संगठनों ने जय श्री राम के नारे लगाए। वही सीओ सिटी फर्स्ट पंकज श्रीवास्तव, सीओ सेकेंड संदीप सिंह और तीन थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए है। मौके पर मौजूद भीड़ को पुलिस ने हटा दिया है। हिंदू संगठन शनिवार को मंदिर का शुद्धिकरण करके उसमें पूजा करेंगे।