वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने थाना बहेड़ी का वार्षिक निरीक्षण कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने थाना बहेड़ी का वार्षिक निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, थाना परिसर, कर्मचारी बैरक व निर्माणीधीन 04 मंजिला बैरक को देखने के साथ ही कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों को चैक किया। इसके उपरांत श्री आर्य ने थाना बहेड़ी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, मीडिया बन्धुओं, व्यापार मण्डल ,किसानों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की।
उन्होंने दंगा नियंत्रण रिहर्सल करने के साथ ही कस्बा बहेड़ी में दंगा नियंत्रण उपकरणों से सुसज्जित पुलिस कर्मयों से गश्त कराई। श्री आर्य ने बहेड़ी क्षेत्र के उपस्थित सभी ग्राम चौकीदारों से वार्तालाप कर महत्वपूर्ण सूचनाओं से पुलिस को अवगत कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरान्त सभी ग्राम चौकीदारों को कम्बल वितरित किए गए निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना बहेड़ी पर नियुक्त निम्न पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली के लिये पुरस्कृत किया 1.उ0नि0 प्रदीप 2.उ0नि0 श्री सन्नी चौधरी 3.उ0नि0 श्री संतोष कुमार सिंह 4.उ0नि0 प्रशिक्षु अंकित बघेल 5.का0 विशेष खोखर 6.का0 निखिल पंवार उपरोक्त सभी पुलिस अधि0/कर्मचारीगण को चोरी हुई हुण्डई वरना कार को बरामद करने के सम्बन्ध में पुरस्कृत करने की घोषणा की। 7.म0का0 काजल को थाना कार्यालय के अभिलेखों के उत्तम रख-रखाव व अद्यावधिक रखने पर पुरस्कार देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त का0 अमित धामा, का0 मोहित कुमार व हे0का0 विपिन को बीट बुक की जानकारी न होने पर अर्दली रूम में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी भी मौजूद रहे।