कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में अवैध खनन कर रहा ट्रैक्टर को हल्का लेखपाल ने पकड़ा,चालक मौके से हुआ फरार।लेखपाल ने थाना जहानाबाद में ट्रैक्टर किया गया दाखिल।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में अवैध खनन कर रहा ट्रैक्टर को हल्का लेखपाल ने पकड़ा,चालक मौके से हुआ फरार।
थाना जहानाबाद में ट्रैक्टर किया गया दाखिल।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सुंदरपुर में तैनात हल्का लेखपाल जगतवीर सिंह के द्वारा थाना जहानाबाद में दर्ज कराई गई सूचना के आधार पर बताया गया है दिनांक 15 दिसंबर 2024 को क्षेत्र में सरकारी कार्य में मामूर था कि ग्राम मीरापुर मुस्तकिल में स्थित गाटा संख्या 21 रखवा 0.077 हेक्टेयर की जांच हेतु मौके पर पहुंचा तो वहां पर एक नीले रंग का ट्रैक्टर ट्राली उपरोक्त नंबर से बालू लोड कर ले जा रहा था।मुझे देखकर वह ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी गिराकर मौके से ट्रैक्टर संख्या यूपी 26 A L 2480 ट्राली छोड़कर भाग गया। गांव वालों से पूछताछ पर ट्रैक्टर मालिक का नाम ओमप्रकाश पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम सुंदरपुर थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत बताया गया उपरोक्त ट्रैक्टर को उचित माध्यम से थाना जहानाबाद पुलिस को सुपुर्द किया गया।लेखपाल के द्वारा खनन की रिपोर्ट बनाकर खनन अधिकारी को भेजी गई है।