पीलीभीत में पति करने गया बाहर मजदूरी,घर में अकेली महिला के घर में बलात्कार की नीयत से घुसा युवक,शिकायत पर जहानाबाद थाना में मुकदमा कायम।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत

पति करने गया बाहर मजदूरी,घर में अकेली महिला के घर में घुसा युवक,शिकायत पर जहानाबाद थाना में मुकदमा कायम।


पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद में एक महिला के द्वारा थाना जहानाबाद पुलिस को लिखित रूप से शिकायत देकर बताया गया है पति बाहर मजदूरी करने गए हुए थे मैं घर पर अकेली थी तभी मौका पाकर मेरे गांव का ही देव कुमार पुत्र हीरालाल दिनांक 11 दिसंबर 2024 की रात समय करीब 12:00 बजे मेरे घर में घुस आया।मेरा घर चारों तरफ से खुला हुआ है।बह और मेरे साथ बुरा काम करने की जबरदस्ती कर रहा।जब मैंने काफी शोर शराबा किया तो मेरे पड़ोसी,परिवार वाले शोर सुनकर आए,तभी मौका पाकर देव कुमार भाग गया।मेरे पति के आने पर मैं आज थाने पर रिपोर्ट को आई हूं।शिकायत पत्र के आधार पर थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा आरोपित देव कुमार पुत्र हीरालाल के खिलाफ धारा 333,74 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।