सीआरएस ने किया रेलवे ट्रैक का निरीक्षण, अगले साल जनवरी में कश्मीर तक रेल सेवा शुरू होने की संभावना

कमिश्नर रेलवे सेफ्टी दिनेश चंद देशवाल ने रियासी से बनिहाल तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया और जनवरी में कश्मीर तक रेल सेवा शुरू होने की उम्मीद जताई।कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) दिनेश चंद देशवाल ने सोमवार को यानि आज रियासी रेलवे स्टेशन से बनिहाल तक के रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। सीआरएस सोमवार सुबह कटड़ा से सड़क मार्ग से रियासी के ग्रा स्थित रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां से वह रेल इंजन में सवार होकर बनिहाल के लिए रवाना हुए। दोपहर को बनिहाल से वापसी के बाद वह संगलदान पहुंचे और फिर शाम को कोड़ी पहुंचे।मंगलवार को सीआरएस कोड़ी से ट्राली के जरिए रियासी स्टेशन होते हुए अंजी खड्ड पर बने केबल ब्रिज से निरीक्षण करते हुए कटड़ा जाएंगे। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के ट्वीट के बाद अगले वर्ष जनवरी महीने में कश्मीर तक रेल सेवा शुरू होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। बताया जाता है कि जनवरी के पहले सप्ताह में सीआरएस दोबारा से कटड़ा-बनिहाल के बीच रेल लिंक परियोजना का निरीक्षण करने के लिए आएंगे।