भूमाफियाओं के द्वारा एसडीम के आदेश को किया जा रहा दरकिनार, बाई सागरपारा में बना रहे हैं अवैध मकान

बैकुण्ठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में लगातार अवैध प्लाटिंग की जा रही है जिसकी शिकायत की बात तीन गठित की गई लेकिन अब तक जांच नहीं किया जा सका है इसी बीच बैकुंठपुर शहर के बीच में ही बाय सागर पर में तालाब की भूमि को भूमाफियाओं के द्वारा टुकड़े-टुकड़े में विक्रय कर दिया गया है इसकी अनुमति भी नहीं ली गई है जिसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन कार्यवाही नहीं हुई अंत सरगुजा आयुक्त को इसकी शिकायत की गई तब जाकर इस मामले में संज्ञान लिया गया संज्ञान के बाद बैकुंठपुर एसडीएम न्यायालय से इस मामले में स्टे मिल गया है लेकिन स्ट के बाद भी भूमाफियाओं के द्वारा लगातार निर्माण कार्य कराया जा रहा है। स्टे का प्रकारबैकुण्ठपुर, दिनांक 01/12/2024 रमेश चन्द्र वशिष्ट टाइम्स समाचार पत्र के संपादक वार्ड क्रमांक14 बाईसागर पारा बैकुण्ठपुर जिला कोरिया द्वारा आयुक्त महोदय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर निवेदन किया है कि बाईसागरपारा स्थित निस्तार की एवं तालाब की भूमि का ख0न0 43 जो राजस्व रिकार्ड में रैय्यत (बाईसागार तालाब (नोट इसमें आम लोगों को निस्तार करने का हक है जैसे पानी पीना, नहाना, धोना, ढोरों को पानी पीलाना, नहाना इत्यादि) मद में दर्ज है। बैकुण्ठपुर में भू-माफियाओं के द्वारा सार्वजनिक तालाब को नहीं छोडा जा रहा है। सार्वजनिक तालाब को राजस्व के आधकारियों से मिलकर कृषि भूमि दर्ज कराकर उस तालाब की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करके तालाब का अस्तित्व को समाप्त कर एवं पाटकर बहुमंजिला भवनों का निर्माण लगातार चल रहा है। अभी वर्तमान में भी अवैध निर्माण चल रहा है। तत्काल यदि निर्माण कार्य रोक नहीं लगाया तो भू-माफियाओं द्वारा सार्वजनिक स्थलों को बेच देगें। वार्ड कमांक 14 बाईसागर पारा बैकुण्ठपुर स्थित निस्तार की एवं तालाब निस्तार की एवं तालाब की भूमि का खसरा क्रमांक 43 में चल रहे अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रोक लगाये जाने हेतु स्थगन प्रदाय किये जाने का निवेदन किया गया है।उपरोक्त आवेदन के संबंध में कार्यालय आयुक्त 'सरगुजा संभाग का ज्ञापन क्रमांक 5247 / सहा.अधि. (रा) / 2024 अम्बिकापुर, दिनाक 02.12.2024 द्वारा आवेदक के आवेदन पत्र तथा छत्तीसगढ़ । शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पत्र क्रमांक 4-34/सात-1/2011/5452 रायपुर, दिनांक 31.12. 2014 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा सार्वजनिक निस्तार के लिए सुरक्षित भूमि पर किये गये अतिक्रमणों को हटाने के लिए राज्य शासन को स्पष्ट कार्ययोजना बनाने के निर्देश के परिप्रेक्ष्य में बैकुण्ठपुर स्थित भूमि ख.न. 43 सागर तालाब में किये गये अवैध अतिक्रमण / निर्माण कार्य पर रोक लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।अतः आयुक्त महोदय के उपरोक्त ज्ञापन कमांक 5247/सहा०अधि० (रा) / 2024 अम्बिकापुर, दिनांक 02.12.2024 के परिपालन में बैकुण्ठपुर बाईसागर स्थित प्रश्नांकित भूमि ख.न. 43 (वर्तमान नजूल मेन्टेनेन्स में नजूल प्लाट नम्बर 61) में किये जा रहे अवैध अतिक्रमण / निर्माण कार्य पर अनावेदकगणों की उपस्थिति तक तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है।