वन विभाग की टीम को महिलाओं ने बनाया बंधक, कुल्हाड़ी और फावड़े के साथ गाली-गलौज कर छुड़ाया ट्रैक्टर, मुकदमा के लिए अब दौड़ रहे हैं रेंजर


नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भैसोड़ा गांव में अतिक्रमणकारियों की दबंगई और पुलिस की सुस्ती का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने पहुंची वन विभाग की टीम को महिलाओं की भीड़ ने घेर लिया, इतना ही नहीं उग्र महिलाओं ने कुल्हाड़ी और फावड़े लेकर सरकारी गाड़ी पर हमला किया और अतिक्रमण के लिए इस्तेमाल हो रहे ट्रैक्टर को छुड़ा लिया। वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी लगातार पुलिस को 112 पर फोन करते रहे, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचने में एक घंटे से अधिक समय लगाती रही। वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कराने हेतु 9 लोगों के विरुद्ध थाना में तहरीर दिया है।


घटना के बाद वन विभाग ने भैंसौडा़ गांव के 9 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ थाना चकरघटृटा में तहरीर दी, लेकिन दो दिन बीतने के बावजूद पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस की इस सुस्ती ने अराजकता को बढ़ावा दिया है। यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। क्या यह सिर्फ लापरवाही है, या अतिक्रमणकारियों को बचाने का प्रयास? इस घटना ने न केवल कानून-व्यवस्था को कमजोर किया है, बल्कि सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा किया है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो यह भविष्य में अराजकता का बड़ा उदाहरण बन सकता है।


इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि वन विभाग की तहरीर पर जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।