धान कुटाई के समय हुआ हादसा, पट्टे में शाल फंसने से बसंत यादव की चली गई जान, परिवार में मचा कोहराम 

नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोलाबाद गांव निवासी 35 वर्षीय बसंत यादव, बुधवार की रात 7 बजे अपने खेत से ताजे धान लेकर कुटाई के लिए अमदहां गांव में स्थित सुरेंद्र के धान कुटाई मशीन पर पहुंचे थे। जैसे ही कुटाई का काम शुरू हुआ, अचानक एक खौ़फनाक घटना हुई। बसंत यादव जब कन्ना हटाने के लिए मशीन के पीछे गए, तो उनका कंधे पर कि शाल सरक गया और मशीन के घातक पट्टे में फंस गया। पट्टा उन्हें बुरी तरह घसीटते हुए तीन-चार बार मशीन में घुसाकर पटक दिया।

बताया जा रहा है कि मशीन चालक ने तुरंत हड़बड़ी में मशीन बंद की और गांववालों की मदद से बसंत यादव को 108 एंबुलेंस पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ ले जाया गया। चिकित्सक अजीत सिंह ने इलाज शुरू किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी?बसंत की सांसें थम चुकी थीं।

यह दुःखद समाचार जैसे ही मृतक के घर पहुंचा, परिवार में गम का माहौल बन गया। पत्नी गीता देवी, बेटे रवि और रितेश, और बेटी सुहानी का दिल टूट गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। इस त्रासदी ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है, और हर किसी के दिल में यह सवाल है कि आखिर ऐसी हादसों से कैसे बचा जा सकता है।