पुलिस ने गौकशी की घटना का सफल अनावरण कर गौकशी करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार* 

गौवशीय पशु काटने के उपकरण व घटना में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप लोडर बरामद

बरेली। बिथरी चैनपुर के कमुआकला पुल के पास गन्ने के खेत में दिनांक 05.12.2024 को एक गौवंशीय पशु के अवशेष प्राप्त हुए, जिसके सम्बन्ध में थाना बिथरी चैनपुर पर मु0अ0सं0 701/24 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कमुआकला पुल के पास गौकशी की घटना करने वाले शफी अहमद उर्फ अजीम बोरा पुत्र जमी अहमद उर्फ गुड्डू निवासी रसिया खानपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत, जिशान उर्फ दऊहा पुत्र बुन्दन निवासी ठिरिया निजावत खां थाना कैंट जिला बरेली तथा हसीव पुत्र हामिद हुसैन निवासी कस्वा व थाना निगोही जिला शाहजहाँपुर को सारीपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक बन्डल प्लास्टिक की बोरी में गौवशीय पशु काटने के उपकरण व घटना में प्रयुक्त वाहन एक बोलेरो पिकअप लोडर बिना नम्बर भी बरामद हुई है। अभियुक्तों को न्यायायल के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।