न्योता भोज कार्यक्रम गढ़ धनौरा में संपन्न

केशकाल में नेवता भोज कार्यक्रम संपन्न हुआ। कोंडागांव जिले के विकासखंड केशकाल के अंतर्गत माध्यमिक शाला गढ़ धनोरा में संकुल समन्वयक आर. एल. ठाकुर के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला के बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी भोज कराया गया।कार्यक्रम में एमआर नाग, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक और शिक्षाविद् ने शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई महानुभावों के साथ मिलकर भाग लिया। इनमें शिव सलाम, अनिल कुमार, ललिता मरकाम, अंजू प्रधान, कमलेश नेताम आदि शामिल थे। निर्मला कचलाम, उपसरपंच सहित 35 पालकों को धन्यवाद दिया गया। यह कार्यक्रम समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो शिक्षा और पोषण को बढ़ावा देने में मदद करता है?1;। उपरोक्त जानकारी से दीनदयाल साहू प्रधान पाठक ऊपर मुरवेंड के द्वारा दिया गया