चंदौली।विश्व शौचालय दिवस पर चकिया तहसील के तीन व नौगढ़ की एक महिला ग्राम प्रधान को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत अपने अपने गांव में स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ ही लाखों की लागत से बेहतरीन शौचालय का निर्माण कराकर लोगों को खुले में शौच न जाने को लेकर जागरूक करने के साथ ही जिले में स्थान बनाने वाले विकास खण्ड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर की महिला ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता व भीषमपुर के ग्राम प्रधान अरविंद गुप्ता सहित जिले के पांच गांव के ग्राम प्रधानों को मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।व उत्साह बढ़ाया।

बता दें कि शासन के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने व लगातार गांव में साफ सफाई रखने व शौचालय का निर्माण कराकर लोगों को जागरूक कर इसका उपयोग करने को लेकर विश्व शौचालय दिवस पर मुख्यालय स्थित सीडीओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव व डीपीआरओ नीरज कुमार सिन्हा ने जिले के चकिया विकास खण्ड के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर की महिला ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता व भीषमपुर गांव के ग्राम प्रधान अरविंद गुप्ता व शहाबगंज विकासखंड के भूषीकृतपुरवां की महिला ग्राम प्रधान श्रीमती लक्ष्मी व नौगढ़ विकासखंड के बाघी गांव की महिला ग्राम प्रधान नीलम ओहरी व धानापुर विकास खण्ड के बेवदा गांव के ग्राम प्रधान को प्रमाण देकर सम्मानित करने के साथ ही उनके द्वारा किए जा रहे समाज के लिए किए जा रहे बेहतर कार्य की सराहना की। ग्राम प्रधानों को सम्मानित करने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।