चकिया नगर पंचायत की प्रमुख समस्याओं को लेकर एसडीएम से कई वार्डों के सभासद, समाधान का किया मांग

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।नगर पंचायत के विभिन्न समस्याओं को लेकर शनिवार को नगर के विभिन्न वार्डों के सभासदों ने एसडीएम दिव्या ओझा से मुलाकात किया।और पेंशन,आवास व विभिन्न वार्डों के वार्ड वासियों का राशन कार्ड से नाम काट दिए जाने को लेकर मुलाकात कर अवगत कराया। समस्याएं सुनने के बाद एसडीएम में जल्द से जल्द निस्तारण किए जाने का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

नगर पंचायत के आधा दर्जन सभासदों ने शनिवार को एसडीएम दिव्या ओझा से मुलाकात कर नगर के विभिन्न वार्डों के कुछ नगरवासियों का राशन कार्ड से नाम काट दिए जाने के साथ-साथ वृद्ध और विधवा पेंशन तथा गरीबों को आवास दिए जाने के संबंध में समस्याओं को अवगत कराया। और जल्द से जल्द निस्तारण किए जाने की मांग करते हुए कहा कि गरीबों का राशन कार्ड से नाम काट दिए जाने के बाद उनका राशन नहीं मिल पा रहा है।जिससे वह परेशान है। इसके साथ ही नगर के विरुद्ध और विधवा लोगों का पेंशन बनाना भी जरूरी है। जिससे उन्हें लाभ मिल सके। उसके बाद सभासदों के समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश देने के साथ ही कहा कि जल्द ही सभी समस्याओं को हल कर दिया जाएगा जिससे कि नगर वासियों को किसी भी हाल में परेशान ना होना पड़े।

इस दौरान सभासद कमलेश यादव, विजय वर्मा, सभासद प्रतिनिधि सुरेश सोनकर, रिंकू मोदनवाल, तहसीन खान इत्यादि लोग मौजूद रहे।