नहर कोठी पर बृक्ष कटान मामले में वन विभाग पर झूठी रिपोर्ट देने का आरोप।

पीलीभीत। दौलतपुर पट्टी गांव में लगभग एक माह पूर्व पेड़ो के कटान को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी दौलतपुर पट्टी निबासी ओमकार कश्यप ने बगैर मूल्यांकन के अधिक पेड़ो के कटान की शिकायत की थी जिस पर वन विभाग ने आख्या रिपोर्ट लगाई है जिसमें 2 पेड़ों के वगैर मूल्यांकन काटे जाने की शिकायत का उल्लेख करते हुए सतीश पांडेय पुत्र जगदीश पांडेय के ब्यान लेकर जांच निक्षेपित की जवकि इस पहचान का कोई आदमी गांव में नहीं है। शिकायतकर्ता ने पुनः शिकायत कर वन विभाग के जांच अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।उनका कहना है कि विभागीय अधिकारी ने झूठी रिपोर्ट लगाकर उच्च अधिकारियों को भी गुमराह किया है।