खंड शिक्षा अधिकारी की बदतमीज कार्यशैली के खिलाफ बीएसए कार्यालय पर हुआ विरोध प्रदर्शन 

खंड शिक्षा अधिकारी इगलास से प्रमोशन करके बदतमीज खंड शिक्षा अधिकारी को बनाया गया खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय


अलीगढ़। अलीगढ़ के शिक्षा विभाग से जुड़े हुए एक खंड शिक्षा अधिकारी को अपनी बदतमीज कार्यशैली के चलते शिक्षकों एवं बीएसए कार्यालय के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन झेलना पड़ रहा है। मामला जनपद अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी वी एन देवपुरिया से जुड़ा हुआ है, जिनके खिलाफ बुधवार को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें कई शिक्षकों के साथ-साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का समस्त स्टाफ भी शामिल रहा। लोगों की शिकायत थी कि खंड शिक्षा अधिकारी इगलास होने के बाद अब वीएन देवपुरिया को खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय बना दिया गया है , जिससे कि अब जनपद स्तर के कर्मचारी और शिक्षकों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं, क्योंकि खंड शिक्षा अधिकारी इगलास रहते हुए अधिकांश स्टाफ और शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी वीएन देवपुरिया से उनकी बदतमीज कार्यशैली के चलते काफी परेशान थे, लेकिन अब तो सोने पर सुहागा ही हो गया है, क्योंकि एक ब्लॉक से खंड शिक्षा अधिकारी होने के बाद अब इन महोदय को खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय यानी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ ही कार्यरत कर दिया गया है। जिससे कि अधिकांश शिक्षक और कार्यालय के कर्मचारियों में काफी रोष है । शिक्षक और कर्मचारियों की मांग है कि खंड शिक्षा अधिकारी वीएन देवपुरिया को जनपद स्तर के खंड शिक्षा अधिकारी पद से हटाकर किसी भी खंड में कार्यरत किया जाए, क्योंकि खंड शिक्षा अधिकारी वीएन देवपुरिया का अधिकांश शिक्षक और कर्मचारियों के साथ बदतमीजी और गाली गलौज से बात करना आम बात है।