दरोगा द्वारा पत्रकार से अभद्रता मामले की जांच करेंगे प्रशिक्षु आईपीएस अक्षय महाडीक

खेरागढ़। 26 नवंबर को थाना सैंया क्षेत्र में सैंया चौराहे पर घटना की कवरेज कर रहे पत्रकार उत्कर्ष गर्ग के साथ दरोगा उदयवीर सिंह मावी द्वारा पत्रकार का गला दबाने, गाली गलौज और धक्का देकर अभद्रता करने के मामले में पत्रकार उत्कर्ष गर्ग ने पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ से मुलाकात की और अपना शिकायती पत्र दिया जिस पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने प्रशिक्षु आईपीएस अक्षय महाडीक को मामले की जांच सौंपी गई जिसके बाद प्रशिक्षु आईपीएस अक्षय महाडीक मामले की जांच कर रहे हैं।

दबंग दरोगा उदयवीर सिंह मावी द्वारा पत्रकार उत्कर्ष गर्ग के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की घटना का क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और सामाजिक संगठनों से लेकर जिलेभर के संभ्रांत व्यक्तियों ने निंदा की और दबंग दरोगा के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। कवरेज करने के दौरान दबंग दरोगा द्वारा पत्रकार उत्कर्ष गर्ग के साथ की गई गुंडागर्दी से क्षेत्र की जनता में पुलिस के प्रति असंतोष और भय का माहौल व्याप्त है। प्रशिक्षु आईपीएस अक्षय महाडीक ने पत्रकार को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।