*सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखांजूर के एक और पूर्व छात्र सागर नेताम का पीएससी में चयन* 

पखांजूर, कांकेर - सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखांजूर के पूर्व छात्र सागर नेताम

ने पीएससी की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चयनित हुए हैं। यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

सागर नेताम ने सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखांजूर से अपनी शिक्षा प्राप्त की थी। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने उनको बधाई दी है।

विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सुजीत चक्रवर्ती ने कहा कि सागर नेताम की इस उपलब्धि पर हमें बहुत गर्व है। यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। हमें उम्मीद है कि वह अपने भविष्य में भी इसी तरह सफलता प्राप्त करते रहेंगे।

इस अवसर पर सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग के पूर्व समन्वयक डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव बधाई देते हुए मंगल कामना की विद्यालय के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने सागर नेताम को बधाई दी है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।