प्रीतित्व सत्ता में शिक्षा, महिला को समान दर्जा के हकदार बना देती हैं प्रो हेमलता महिश्वर

उक्त बातें आगर खेल परिसर में आयोजित संविधान महोत्सव समारोह में जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली के प्रो डॉ हेमलता महिश्वर ने कहीं।गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग द्वारा आयोजित भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हीरक जयंती वर्ष में संगोष्ठी को संबोधित कर रहीं थी ।आयोजन समिति के प्रमुख एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने बताया कि यह महोत्सव प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को आयोजित विश्व विख्यात हस्तियों को आमंत्रित कर धूमधाम से मनाई जाती हैं। समारोह में प्रमुख वक्ताओं को सेजेस बी आर साव के एन सी सी के कैडेट द्वारा रैली में समारोह तक लेकर आये और बाबा साहेब अंबेडकर ,संत शिरोमणि गुरुघासीदास बाबा को माल्यापर्ण व दिप प्रज्वलित कर संविधान में निहित उद्देशिका का वाचन कर शुरुआत किये ।इस महोत्सव समारोह के प्रमुख वक्ता में प्रो राजकुमार दिल्ली विश्वविद्यालय ,डॉ नरेश कुमार साहू युवा पीढ़ी के लेखक व सर्व आदिवासी समाज के युवा अध्यक्ष सुभाष परते शामिल रहे ।महोत्सव को संबोधित करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजकुमार ने कहा कि समाज में शिक्षा का उजियारा फैलाने वाले लोगों को संघर्ष के साथ शुरूअति दौर में वहिष्कार का दंश भी झेल चुके हैं ,और आज उस दंश का मुकाबला करने वाला केरल राज्य भारत का शिक्षित राज्यों में शामिल हो गया है इसलिए शिक्षा ही सभी बंद रास्ते को खोलती है,और उन्होंने आगे कहानी के माध्यम से संदेश व संविधान निहित अधिकारों का उपयोग बताया ।महोत्सव को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सीनियर प्रो डॉ हेमलता महिश्वर ने अपने उद्बोधन में महिला अधिकार ,महिलाओं के लिए शिक्षा कुरूतियों व पाखंड पर प्रहार कर संविधान में हासित समता ,समानता की बात कह महिलाओं की खूब तालियां बटोरीं ,युवा पीढ़ी के लेखक एवं शोध कर्ता डॉ नरेश कुमार साहू ने आयोजन के छठवें वर्ष के लिए आयोजन को धन्यवाद दिया और संस्कृति के नाम पर उच्च नीच छुवाछुत व परंपरा के नाम पर समाज मे फैली कुरीतियों से बाहर निकल संघर्ष करने का आवाहन किया ,। समारोह को सर्व आदिवासी समाज (युवा प्रकोष्ठ )के प्रमुख सुभाष परते ने छ ग में आरक्षित वर्ग के बेकलोक पद व पदोन्नति में आरक्षण पर पक्ष रख संविधान में निहित प्रावधान का भरपूर उपयोग करने की बात कहीं। समारोह में प्रख्यात वक्ताओं व विद्यालय तथा समाज के बीच एक सवांद का आयोजन कर जिज्ञासा व उच्च शिक्षा ,समाज में कुरीतियों व शिक्षा पर आधारित प्रश्नों का बखूबी ढंग से जवाब दिया और सभी को संतुष्ट किया।महोत्सव में सेजेस बी आर साव की छात्रों ने छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत किया । समारोह में केरल से पी एच डी के शोधार्थी अग्नि वेश सहित कई युवा शोध विद्यार्थियों उपस्थित रहे ,अंत में जिला मूँगेली के नव चयनित पुलिस उपनिरीक्षक ,सेना व शासकीय सेवक सेवा निवृत्त व राज्य सरकार से राज्यपाल पुरष्कृत लोगों व शिक्षकों नागरिक व समाज सेवकों के साथ शौर्य कंस्ट्रक्शन बिलासपुर प्रमुख जांगड़े सहित पंथी नृत्य मुड़िया व प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार व कु सिमा कुर्रे ,दीक्षा सोनवानी, अंजली रात्रे को भी सम्मानित किया गया। रोहित डहरिया का सतनाम जागृति संदेश की प्रस्तुति हुई ।समारोह का संचालन रोहित, ज्योति डिंडोरे व फुलमनी नवरंग ने किया महोत्सव में मूँगेली जिला सहित राज्य भर के लोगों में,नरेंद्र जांगड़े , रामकुमार डहरिया ,गोल्ड मेडलिस्ट भनेश्वर डहरिया ,विजय केशी ,सुजीत मनहर, आयोजन समिति के भुवन बघेल ,सनत बंजारे बसंत बंजारे,राधेश्याम टंडन आर के टोंडे ,बंसन्त जांगड़े ,संतोष कुमार सोनकर हुलासी साहू दिनेश कुमार निर्मलकर , राजकुमार डहरिया डॉ मनीष बंजारा ,राजेश कुमार लहरे ,लक्षमण साहू, दिनेश घोषले ,अशोक सियरे ,महेंद्र खरे अमृत खूंटे ,अमर कुर्रे मनीराम ध्रुव ,शेर दास बंजारे ,गीता बर्मन ,भूषण पात्रे , गणपत घृतलहरे ,मीन दास पात्रे दिलीप काठले दिलीप जाटवर,राजकुमार घृतलहरे ,विजय मरखंडे ,विजय पाटले ,शासिमा कुर्रे ,प्रीति सागर ,कुमुदिनी घोषले ,रीना नार्गाव ,गोरे लाल नवलेश बंजारे ,सुजीता पाटले,ममता जाटवर ,कनक मंजू खांडे ,कौसिल्या बंजारे, नंदुवा दास राय ,सतीश रात्रे ,हीरा चतुरगोष्ठइ,उक्त जानकारी संगठन के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र कुमार जांगड़े ने दी