पंथी रत्न से सम्मानित लक्ष्मी कांत जड़ेजा बढ़ाया मुंगेली जिले का गौरव

संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से एवं उपकार उपकार पंथी लोकनृत्य कल्याण सेवा समिति कुटेशर जिला रायपुर में दिनांक 26/08/2025 को सुरता राज्य स्तरीय पंथी नृत्य महोत्सव एवं सतनाम संकीर्तन कार्यक्रम स्वर्गीय अंतरराष्ट्रीय देवदास बंजारे जी की स्मृति एवं स्वर्गीय उपेंद्र जांगड़े जी उपकार पंथी लोकनृत्य कल्याण समिति कुटेशर की स्मृति में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय गुरु खुशवंत साहेब केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ अध्यक्षता पदम् डॉ राधेश्याम बारले जी प्रख्यात पंथी कलाकार अतिविशिष्ट अतिथि पदमडॉ भारती बंधु अंतरराष्ट्रीय प्रख्यात सूफी गायक रायपुर श्रीमान जे आर सोनी जी वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व अध्यक्ष गुरु घासीदास शोध संस्थान रायपुर राकेश तिवारीसंगीत नाटक अकादमी राष्ट्रपति से सम्मानित प्रख्यात लोक कलाकार रायपुर माननीयदिलीप षड़ंगीप्रख्यात जस गायक छत्तीसगढ़ कुमारी आरु साहू प्रख्यात लोक गायिका सिहावा नगरी धमतरीदिनेश जांगड़ेप्रख्यात पंथी कलाकार छत्तीसगढ़ भगत गुलेरीप्रख्यात सतनाम भजन माननीय डॉ रोहित डहरियाप्रख्यात जनजागृति कलाकार छत्तीसगढ़ की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोककला संस्कृतिपरंपरा व लोकवविधाओं को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए आपकी साधना समर्पण व सेवा प्रशंसनीय छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन को संजोए रखने हेतु लक्ष्मी कांत जड़ेजा अध्यक्ष लोक सांस्कृतिक खेल एवम् मानव कल्याण समिती पंथी पार्टी भटगांव जिला मुंगेली छत्तीसगढ को पंथी रत्न से माननीय पदम्डॉ भारती बंधु अंतरराष्ट्रीय प्रख्यात सूफी गायक रायपुर पदम् श्री डॉ राधेश्याम बारलेप्रख्यात पंथी कलाकार भिलाई के द्वारा साल श्रीफल मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया एवं मुंगेली सेएच डी डहरिया अधीक्षक एवं वरिष्ठ समाज सेवीगजेन्द्र सोनवानी वरिष्ठ पंथी कलाकार एवं शिक्षकजितेन्द्र दिवाकर वरिष्ठ समाज सेवी एवं शिक्षकवीर सिंह सिकंदर समाज सेवी एवं ऊर्जावान शिक्षक मुंगेली को भी सम्मानित किया गया लक्ष्मी कांत जड़ेजा अध्यक्ष लोक सांस्कृतिक खेल एवम् मानव कल्याण समिती पंथी पार्टी भटगांव जिला मुंगेली छत्तीसगढ एवं सहायक शिक्षक के द्वारा सामाजिक सांस्कृतिक नारी उत्थान सामाजिक समरसता एवं पंथी के क्षेत्र में मुंगेली जिला को हमेशा गौरवान्वित करते रहते है मुंगेली जिला को 4 बार राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त कर गौरवान्वित कर चुके है एवं लगभग 250 से अधिक छत्तीसगढ़ के ग्रामीण सामाजिक क्षेत्रों में पुरस्कार सम्मान प्राप्त कर चुके है कई बार भारत के अन्य राज्यों में भी पंथी नृत्य कार्यक्रम के माध्यम से परम पूज्य बाबा गुरुघसीदास जी के मानव मानव एक समान के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का अवसर भी प्राप्त कर चुके है राष्ट्रीय एकता शिविर उज्जैन मध्य प्रदेश 2004 राष्ट्रीय एकता शिविर सीधी मध्यप्रदेश 2006 राष्ट्रीय एकता शिविर नरसिंहपुर मध्य प्रदेश 2006 कलागाव लखनऊ उत्तरप्रदेश 2007 विश्व सांस्कृतिक महोत्सव आर्ट ऑफ लिविंग फेस्टिवल दिल्ली 2016 गोवा राज्य अंतर्राज्यीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम 2025 में एवं छत्तीसगढ़ के कोने कोने में पंथी नृत्य कार्यक्रम एवं सभी विभागों में पंथी नृत्य कार्यक्रम आदिम जाति कल्याण विभाग खेल एवम् युवा कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग संस्कृति विभाग राज्य स्तरीय महोत्सव राज्य स्थापना दिवस जैसे कार्यक्रम में मनमोहक पंथी नृत्य कार्यक्रम करते आ रहे हैं एवं मुंगेली जिले को गौरवान्वित करते आ रहे है मुंगेली जिला स्तरीय पंथी प्रतियोगिता में लगातार 8 वर्षों से प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है लक्ष्मी कांत जड़ेजा अध्यक्ष लोक सांस्कृतिक खेल एवम् मानव कल्याण समिती पंथी पार्टी भटगांव जिला मुंगेली छत्तीसगढ मुंगेली जिले को हमेशा गौरवान्वित करते हैं