सीबीगंज में बेटी को छत से फेंक कर मारने वाली मां गई जेल शव का होगा पोस्टमार्टम

बरेली जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे मासूम बेटी को छत से फेंककर मारने वाली मां को पुलिस ने जेल भेज दिया प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद सीबीगंज पुलिस ने बच्ची का शव कब्र से निकलवाया है अब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराएगी। उसके बाद इस मामले मे आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले मे महिला के पति ने उस पर दूसरे युवक से मोबाइल पर बातचीत करने का भी आरोप लगाया है। परसाखेड़ा मे रहने वाले मुर्शीद की ढाई साल की बेटी अनम नूर रहस्यमय हालात मे छत से गिर गई थी। घटना बीते 21 नवंबर की है सीबीगंज थाने में मुर्शीद ने घटना की तहरीर दी है। उसके मुताबिक जब वह फैक्ट्री मे काम कर रहा था तो पता चला कि उसकी ढाई साल की बेटी अमननूर गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसकी पत्नी अनम नूर ने बताया था कि वह छत से गिर गई थी। घायल अमननूर को पास के अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था अगले दिन ही अनम अपने मायके चली गई थी। मुर्शीद के अनुसार दो दिन बाद उसे पता चला कि उसकी बेटी छत से गिरी नही थी बल्कि पत्नी अनम ने उसे छत से फेंका था। पड़ोसी के यहां लगे सीसीटीवी की फुटेज उसने देखी तो पैरों तले जमीन खिसक गई। फुटेज मे अनम बेटी को छत से फेंकती दिख रही थी ।।