छत्तीसगढ़ ब्याख्याता संघ को मिली मान्यता

छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ प्रदेश का मान्यता प्राप्त संगठन बन गया है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 13 नवंबर को इस आशय का पत्र जारी किया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा और प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ प्रदेश का एकमात्र ऐसा संगठन है जो व्याख्याता और प्राचार्य के हितों के संवर्धन के लिए प्रारंभ से संघर्ष करते आया है। समय-समय पर संघ समस्या के निराकरण के लिए विज्ञापन धरना प्रदर्शन भी किया है। चाहे वह ब्याख्याताओ को समय मान वेतनमान दिलाने की बात हो या छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में लगे कर्मियों के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की मांग हो हर बिंदुओं को शासन के समक्ष रखा और उसका निराकरण संघ ने कराया है। आज पूरे प्रदेश में एक जुझारू और शसक्त संगठन के रूप में अपनी पहचान बनाई है। व्याख्याता संघ ने मान्यता के लिए छत्तीसगढ़ शासन के समक्ष आवेदन किया था और इस आवेदन पर निर्णय लेते हुए छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ पंजीयन क्रमांक 4084 को 13 नवंबर को पत्र जारी कर मान्यता प्रदान किया है। संघ को मान्यता मिल जाने से छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ और दमदारी के साथ अपनी समस्या को शासन के समक्ष रखकर उसके निराकरण के लिए प्रयास करेगा। मान्यता मिलने से संघ के प्रांतीय महामंत्री महामंत्री राजीव वर्मा सहित सुरेश अवस्थी,रवि शंकर सोनी, गोवर्धन झा,के के शर्मा, राघवेंद्र मिश्रा, मोती चंद्र राय, अभ्यल मिश्रा सहित अन्य ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और शासन के प्रति आभार जताया है।