25 वर्षीय युवक की हत्या

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
मा को टोनही कहने की बात हो लेकर आरोपी ने 32 वर्षीय युवक की सब्बल मारकर हत्या कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा उपरांत मामले को विवचेना में लिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को 112 में सूचना मिली कि हरदी में एक युवक की हत्या हो गई है सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ घटना स्थल हरदी पहुंची जहां पर हरदी निवासी हीरो खाण्डे �पिता कुमार खाण्डे उम्र 32 वर्ष की �खून से लथफत लाश मिली पुलिस ने मौके पर लोगों से घटना की जानकारी ली साथ ही आरोपी शिवकुमार बघेल को धरदबोचा और उससे पूछताछ की तब उसने कहा कि मृतक हीरो खाण्डे उसकी मां को हमेशा टोनही कहकर प्रताडित किया करता था कई बार उसे इस शब्द का उपयोग न करने के लिए कहा था परंतु हमेशा वह टोनही कहा करता था घटना के समय भी जब मृतक हीरो खाण्डे ने फिर से टोनही कहा तब इसी बात को लेकर शिव कुमार और हीरो के बीच में गाली गलौज हुई और तैश में आकर शिवकुमार सब्बल से हीरो खाण्डे के ऊपर वार कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा उपरांत मामले को विवचेना में लिया है।