कांकेर में पंडित ईश्वर प्रसाद दुबे के पुत्र संदीप एवं पुत्रवधू भूमिका के साथ विवाहआशीर्वाद समारोह संपन्न

कांकेर, छत्तीसगढ़ - शनिवार को कांकेर जिला के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित ईश्वर प्रसाद दुबे लखनपुरी वाले की सुपुत्र संदीप एवं पुत्रवधू� सौ. का.भूमिका के साथ विवाह आशीर्वाद समारोह नथिया नवागांव के ईशान वन के पास मोटेल में संपन्न हुई।

आशीर्वाद समारोह में मिशन 2 करोड़ चित्रांश अंतरराष्ट्रीय के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ सम्मिलित हुए और वर वधु को आशीर्वाद दिया। उन्होंने दांपत्य जीवन को मंगलमय की कामना की।

इस अवसर पर पंडित ईश्वर प्रसाद दुबे ने अपने पुत्र संदीप की विवाह आशीर्वाद समारोह मे सम्मिलित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

यह समारोह एक सुंदर और यादगार पल था, जिसमें परिवार और मित्रों ने भाग लिया।