चंदौली:जिले के निवासी हेड दीवान कि तीन बेटियों ने एक साथ पुलिस भर्ती के लिखित परीक्षा में हासिल किया सफलता,

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली:उप्र पुलिस में सिपाही के पदों पर हुई लिखित परीक्षा में अहरौला थाने में तैनात हेड दीवान की तीन बेटियों ने एक साथ सफलता हासिल की है। बेटियों की इस सफलता से परिवार में हर्ष का माहौल है।

सैयदराजा थाना क्षेत्र के गांव मनराजपुर निवासी कृष्णकांत यादव अहरौला थाने में हेड दीवान हैं। उनकी सबसे बड़ी बेटी नेहा और उससे छोटी निधि इस समय बीएचयू से सोशल वर्क में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं, जबकि सबसे छोटी बेटी दीपाली हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज वाराणसी से गणित विषय से बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं। बृहस्पतिवार को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था, जिसमें नेहा, निधि और दीपाली ने एक साथ सफलता हासिल की है। पिता कृष्णकांत यादव का कहना है कि अभी फिजिकल, मेडिकल परीक्षण होना शेष है, जिस दिन तीनों परीक्षा पास कर लेंगी, तब पूरी खुशी मिलेगी।

उप्र पुलिस में सिपाही के पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा में तीन बेटियों की सफलता से पिता व हेड दीवान कृष्णकांत यादव खुश हैं।उन्होंने कहा कि तीनों बेटियों का सपना सिविल सेवा में जाने का है। वो इसके लिए तैयारी भी कर रही हैं। शुरुआत में पुलिस परीक्षा में सफल होना अच्छा संकेत है। अगर आगे भी सफलता मिली तो तीनों का भविष्य बेहतर होगा।

मां की मेहनत को बेटियों ने समझाः​​​​​​​

अहरौला थाने में हेड दीवान कृष्णकांत बताते हैं, मेरी तैनाती गाजीपुर के बाद जौनपुर में रही। बेटियां बड़ी होनें लगीं तो साल 2015 में परिवार को वाराणसी शिफ्ट कर दिया। यहीं से तीनों ने जूनियर हाईस्कूल से लेकर अब तक की पढ़ाई की। बच्चियों की मां उनके साथ रहती हैं। वही देखभाल करती हैं और पढ़ाई के लिए प्रेरित करती हैं। खुशी है कि तीनों ने माता-पिता की मेहनत को समझा। कृष्णकांत कहते हैं कि पिता जी वकील हैं। घर में पहले से ही पढ़ाई का माहौल है। बच्चों को फायदा मिला है।