घर में खाना बनाती पत्नी की धारदार हथियार से पति ने की हत्या

बरेली। प्रभारी निरीक्षक भुता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज दिनांक 19.11.2024 को डायल 112 कालर संजय द्वारा ग्राम अंगदपुर खमरिया एक महिला की हत्या की सूचना दी गयी। प्राप्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी फरीदपुर, बरेली व प्रभारी निरीक्षक भुता, बरेली मय पुलिस के मौके पर पहुंचे। जानकारी करने पर पता चला कि श्रीमती राजेश्वरी देवी पत्नी रमेश उम्र 35 वर्ष निवासी अंगदपुर खमरिया थाना भुता घर पर खाना बना रही थी की तभी पीछे से पति रमेश द्वारा धारदार हथियार से राजेश्वरी देवी उपरोक्त पर हमला कर हत्या कर दी है। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया है। पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनो से तहरीर प्राप्त कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।