इज्जतनगर पर नए वाॅलीबाल कोर्ट का निर्माण किया गया है।

इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा के मार्गदर्शन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी व वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डाॅ. रत्नेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में मंडल रेलवे क्रीड़ा संघ, इज्जतनगर द्वारा रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोड नं. 4,इज्जतनगर पर नए वाॅलीबाल कोर्ट का निर्माण किया गया है।

मंडल रेलवे क्रीड़ा संघ, इज्जतनगर के तत्वावधन में उक्त नवनिर्मित वाॅलीबाल कोर्ट का उद्धाटन मंडल क्रीड़ा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डाॅ. रत्नेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की आउटडोर खेल सुविधा बरेली में रेलवे स्टेडियम के अतिरिक्त कहीं नहीं है। अब हमारे खिलाड़ियों को नवनिर्मित वाॅलीबाल कोर्ट की सुविधा मिल जाने से वो और बढ़िया प्रदर्शन कर सकेंगे। इस खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। अब खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने एवं तरासने की आवश्यकता है, क्योकि भविष्य में यहीं से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनेंगे।

उद्घाटन मैच के अवसर पर वाॅलीबाल का फीता काटकर पुरुष एवं महिला वर्ग के मध्य एक औपचारिक मैच खेला गया जिसमें दोनों टीमों के बीच काँटे की टक्कर हुई और मैच बराबरी पर छूटा।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक प्रबंधक संदीप सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर परिचालन उमेश चन्द्र मिश्रा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) राजकुमार, मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन)ओमकार सिंह सहित अन्य अधिकारी, मंडल क्रीड़ा सचिव गीता शर्मा सहित खेल के कोच, खिलाड़ी, रेल कर्मी, खेल प्रेमी एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।