कृषि विभाग की छापेमार कार्रवाई में पकड़ी गई नकली खाद।

पीलीभीत।कृषि विभाग ने गजरौला थाना क्षेत्र से बड़ी मात्रा में नकली खाद वरामद की।गोपनीय सूचना पर कृषि विभाग ने मारा छापा तो सुहास रोड की दुकानों से पकड़ा गया नकली खाद का जखीरा। नकली ब्रांडों में रामबाण से लेकर कृभको की पैकिंग के बैग बरामद। कृषि विभाग की कार्रवाई के वाद मचा हड़कंप।