कार्तिक पूर्णिमा में शनिवार को गोकना घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़

ऊंचाहार,रायबरेली।बृहस्पतिवार से चल रहे मेले में तीसरे दिन भी गोकना घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया मेला देखने वालों की भारी भीड़ रही जाम की स्थिति बनी रही।इससे पूर्व मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित देव दीपावली और कार्तिकी पूर्णिमा की संध्या पर संस्था के संरक्षक सदस्य पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शुक्ला मुख्य यजमान के सहयोग से भव्य गंगा महाआरती एवं दीपदान कर लोक कल्याण की कामना की गई आरती पूजन पंडित रमेश द्विवेदी वी जीतेंद्र द्विवेदी ने कराया अंत में समिति के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने सभी को मां गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया उक्त अवसर पर शशि प्रकाश शुक्ला मुन्ना शुक्ला ,मंटू शुक्ला, रामचंद्र मिश्रा मनमाना,,अर्पित कुमार आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।हटिया मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा जी की के दर्शन कर मेले में आए हुए झूले जलेबी चाट आदि का लुफ्त उठाया और गृह कार्य की सामग्री,सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री की खूब खरीदारी की।