फनसिटी में स्विमिंग पूल में छात्रा की संदिग्ध मौत फन सिटी पर  उठे सवाल जांच शुरू

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित फनसिटी में 14 नवंबर को एक दर्दनाक घटना घटी, जब हल्द्वानी की 17 वर्षीय छात्रा अंजलि रावत स्विमिंग पूल में गिरने के बाद मृत पाई गई। बाल दिवस के मौके पर अपने स्कूल के शिक्षकों और सहपाठियों के साथ बरेली आई अंजलि के साथ यह हादसा उस समय हुआ, जब वह स्विमिंग पूल के पास थी और अचानक उसे दौरा पड़ा, जिसके बाद वह पानी में गिर गई। इस घटना के बाद उसके परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं और स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है।मिली जानकारी के मुताबिक, अंजलि रावत स्विमिंग पूल के पास थी, जब उसे अचानक दौरा पड़ा और वह पानी में गिर गई। फनसिटी के स्टाफ और स्कूल के कर्मचारियों ने उसे तुरंत बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर उसे हल्द्वानी रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस जांच शुरू अंजलि की मौत के बाद उसके परिवार ने हल्द्वानी में कॉलेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया था। इस मामले की जांच पहले इज्जतनगर पुलिस के पास थी, लेकिन अब बरेली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, जिसमें घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और स्टाफ के बयान शामिल होंगे।परिवार की चिंताएं और सवाल अंजलि के परिवार ने सवाल उठाए हैं कि घटना के बाद शव को बरेली में क्यों नहीं रोका गया और स्विमिंग पूल में क्या कोई चिकित्सा सहायता उपलब्ध थी। परिवार यह भी जानना चाहता है कि क्या इस हादसे में फनसिटी स्टाफ की कोई लापरवाही थी।सुरक्षा पर उठे सवाल इस घटना ने फनसिटी में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी की खामियों को उजागर किया है। प्रशासन से यह पूछा जा रहा है कि क्या स्विमिंग पूल में पर्याप्त सुरक्षा उपाय थे और क्या वहां चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध थीं। बरेली पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर यह सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।