ग्राम शाहपुर में अज्ञात धड़ विहीन शव मिला, पुलिस छानबीन में जुटी

फ़िरोज़ाबाद।गुरुवार सुबह थाना नारखी के ग्राम शाहपुर में एक स्कूल के पास धड़ विहीन एक अज्ञात शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों द्वारा धड़ और शरीर के अलग अलग भागो में कटे हुए पड़े होने की सूचना थाना नारखी को दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची थाना पुलिस से धड़ विहीन शव और कटे हुए धड़ को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। फ़िलहाल पुलिस अज्ञात शब की पहचान करने में जुटी हुई है।