रजावली पुलिस द्वारा राणा प्रताप इंटर कॉलेज के छात्रों को दी गयी यातायात नियमों की जानकारी

फिरोजाबाद,नगलबीच। यातायात माह के अंतर्गत राणा प्रताप सिसौदिया इंटर कॉलेज भौंडेला में यातायात जागरूकता अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष रजावली ब्रजकिशोर ने छात्रों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

थानाध्यक्ष ने विद्यार्थियों को सड़क पर चलते समय सावधानी बरतने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग की अनिवार्यता तथा नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर न केवल स्वयं की, बल्कि दूसरों की भी जान बचाई जा सकती है।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने शपथ ली कि वे यातायात नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।