विधुत विभाग द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान

फ़िरोज़ाबाद।मंगलवार को विधुत उपकेंद्र रजावली से पोषित गांव चिलासनी में विधुत विभाग की टीम ने उपखण्ड अधिकारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में बड़े बकायेदारो द्वारा बिल जमा न करने पर अभियान चलाकर चेकिंग की। अभियान के दौरान एक साल या उससे अधिक समय से
बिल जमा नही करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। सात बड़े बकायेदारों के मीटर उखाड़ लिए गए। अभियान के दौरान एक लाख रूपये से अधिक बिल वाले सात बड़े बकायेदारों के मीटर उखाड़ लिए गए एवं करीब 18 उपभोक्ताओं के पचास हजार रुपए के बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए। अभियान मे 21 उपभोक्ताओ ने अपने बिल का भुगतान कर दिया गया। अभियान के लिए बनाई गई टीम में उपखण्ड अधिकारी मोहम्मदाबाद देवेंद्र कुमार, संविदाकर्मी सत्यप्रकाश, सतीश, हरदौल एवं अन्य स्टाफ आदि मौजूद रहा।