मुरलीगंज के यादव हाई स्कूल के प्रांगण में चार दिवसीय छठ मेला के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

छठ पूजा मेला समिति गौशाला वार्ड 2 द्वारा आयोजित मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर भोजपुरी गायिका खुशी कक्कड़ ने मचाया धमाल काला चश्मा पर झूमे श्रोता। मेले में कुश्ती के आयोजन में यूपी और बिहार के पहलवानों ने दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया । पलवानों में प्रथम स्थान पर यूपी के पप्पू पहलवान , संतोष पहलवान द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर रहे सोनू पहलवान। पहलवानों को कमेटी द्वारा प्रथम स्थान पाने वाले को 21000 दूसरे स्थान पर 11000 एवं तृतीय स्थान पर रहे पहलवान को 5100 का पुरस्कार दिया गया।

मुरलीगंज क़े बी मुरहो यादव हाई स्कूल के प्रांगण में चार दिवसीय छठ मेला के अवसर पर तीसरे एवं चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजश्री मिलन इवेंट शो के बैनर तले भोजपुरी की मशहूर गायिका खुशी कक्कड़ ने खूब धमाल मचाया छठ गीत से शुरू हुई कार्यक्रम और काला चश्मा लगाकर हैंडसम लगे तारा पर झूमे दर्शक,नर्तकी बंटी और बबली की युगल जोड़ी,गायक शेरा लोहार,प्रियंका सिंह,अमृता गौतम ने भी समा बांध दिया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुरलीगंज नगर पंचायत की अध्यक्षता मुख्य अतिथि श्रीमती सर्जना सिद्धि, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नीलकमल उर्फ पपलू यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।मौके प्रमुख पार्षद श्री सिद्धि ने कहा कि मेला आपसी भाई चारे और सौहार्द का प्रतीक है हम सभी मेला में आए और शांतिपूर्ण तरीके से मेला देखें आयोजन कमेटी के बारे में उन्होंने कहा कि छठ पूजा मेला समिति के द्वारा काफी अच्छे संयोजित तरीके से मेले का आयोजन किया गया है जो काबिले तारीफ है।मौके पर अतिथि राजद नेता डॉक्टर मनोज कुमार यादव एवं पूर्णिया जिला क्षेत्र संख्या 1 के जिला पार्षद प्रतिनिधि रणधीर कुमार यादव,मेला अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद शंकर कुमार रजक, उपाध्यक्ष बैजू मुखिया, संरक्षक धनेश्वर मुखिया, सचिव राकेश रंजन उर्फ भलटू यादव, मेला संयोजक अभिषेक अश्वनी उर्फ गौतम यादव, उप संयोजक अखिलेश कुमार यादव, उप सचिव कृष्ण कुमार शाह और मंटू शाह, कोषाध्यक्ष संदीप मंडल, सिंपल कुमार, सदस्य पप्पू चौधरी, सुधीर यादव, संतोष राय, पिंटू राय,दीपक साह मौजूद रहे।