पुष्पेंद्र की हत्या के बाद मां का शव लेकर एसएसपी आफिस पहुंचे परिवार वाले 

बरेली। पुष्पेंद्र की हत्या के बाद सदमे में उनकी मां नारायणो देवी की भी मौत हो गई। गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवार वाले शव लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गये। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वह एसएसपी कार्यालय में ही धरना प्रदर्शन करेंगे।पुष्पेंद्र की हत्या के गम में मां ने दम तोड़ा एसएसपसी आफिस पहुंचे परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि पुष्पेंद्र की हत्या के गम में उनकी मां की मौत हो गई। परिजनों ने एसएसपी दफ्तर के बाहर एंबुलेंस में शव रखकर आरोपियों को पकड़ने की मांग की। परिजनों ने कहा जब तक पुष्पेंद्र के हत्याारोपी पकड़े नहीं जाएंगे तब तक यहीं धरना देंगे। एसएसपी अनुराग आर्य के काफी समझाने के बाद परिजन मान गए और वहां से शव लेकर चले गए। परिजनों को एसएसपी ने अश्वासन दिया है कि जल्द की हत्या करने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे। तीन आरोपियों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार पुष्पेंद्र हत्याकांड के तीन और आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ में तीनों ने कुबूल किया कि पुष्पेंद्र उनके खिलाफ चल रहे दो मुकदमों में गवाह थे। इनमें से विनोद की हत्या के केस में सजा होने के डर से उन्होंने हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल के घर में बैठकर पुष्पेंद्र की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद रविवार को ही तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।