पीलीभीत जनपद की तहसील अमरिया में कैनाल विभाग की पानी निकास की गूल को पाटने का लगा आरोप,प्रधान पति सरजीत सिंह ने समाधान दिवस में की शिकायत,जिलेदार और पतरोल ने पटान कार्य को रुकवाया।

ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद की तहसील अमरिया में कैनाल विभाग की पानी निकास की गूल को पाटने का लगा आरोप।

गांव के लोगों पर जेसीबी मशीन से गूल पाटने का लगा आरोप।

कैनाल विभाग की गूल पटने के कारण गांव में जल भराव की समस्या हो सकती है उत्पन्न।

10 फीट ऊंचा पटान कर गूल को पाटा जा रहा है।

विरोध करने पर लड़ाई झगड़ा और मारपीट पर उतारू हो रहे हैं पटान करने वाले लोग।

शिकायतकर्ता सरजीत सिंह पुत्र हरबंस सिंह के द्वारा थाना समाधान दिवस में उपस्थित उप जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर मौके पर लेखपाल को भेज कर अवैध रूप से हो रहे पटान को रुकवाने की मांग की गई।

प्रधान पति हैं शिकायतकर्ता सरजीत सिंह।

वहीं दूसरे पक्ष ने कहा पट्टे के खेत में जाने के लिए रास्ता बना रहे हैं।

कैनाल विभाग के पतरोल रोहिताश कुमार ने मीडिया को जानकारी दी,जिलेदार और मेरे द्वारा निरीक्षण कर पटान कार्य को रुकवा दिया गया है।

पीलीभीत जनपद की तहसील अमरिया क्षेत्र के ग्राम तिरकुनिया नसीर का मामला।