पीलीभीत के जहानाबाद नगर में खाटू श्याम बाबा के विशाल कीर्तन में गायकों के भजनों पर श्याम प्रेमी भक्तगण जमकर झूमे।

पीलीभीत के जहानाबाद नगर में खाटू श्याम बाबा के विशाल कीर्तन में गायकों के भजनों पर भक्तगण जमकर झूमे।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद के जहानाबाद नगर में खाटू श्याम बाबा के जागरण कीर्तन में आए गायकों के द्वारा गाए गए भजनों पर खाटू श्याम बाबा भक्तगण जमकर झूमे।बरेली से आईं महिला गायक भावना मिश्रा ने अपने भजनों से शमा बांध दिया।रंग बिरंगी रोशनी में खाटू श्याम बाबा झांकी मनमोहक लग रही है।खाटू श्याम बाबा के जागरण कार्यक्रम के दौरान कढ़ी चावल और चाय का भंडारा भी श्याम प्रेमी भक्तगणों के द्वारा कराया गया है।
खाटू श्याम बाबा के कीर्तन में हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी भक्त गण मौजूद रहे हैं।