पीलीभीत में सास ससुर ने विवाहिता के साथ दहेज की मांग के चलते की मारपीट तो बहीं पति ने पत्नी से अवैध संबंध बनाकर उसकी बनाई अश्लील वीडियो फिल्म,देवर ने किया बलात्कार तो वहीं ननदों ने कराया उसका

राजेश गुप्ता पीलीभीत

पीलीभीत में सास ससुर ने विवाहिता के साथ दहेज की मांग के चलते की मारपीट तो बहीं पति ने पत्नी से अवैध संबंध बनाकर उसकी बनाई अश्लील वीडियो फिल्म,देवर ने किया बलात्कार तो वहीं ननदों ने कराया उसका गर्भपात,नहीं सुनी स्थानीय पुलिस ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार,पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति,बलात्कारी देवर सहित छह पर दर्ज हुई fir।

दहेज लोभियों ने विवाहित महिला पर ढाए जुल्म।

दहेज की मांग के चलते विवाहित महिला के साथ हुआ शारीरिक एवं मानसिक शोषण।

पति ने पत्नी के साथ अनैतिक रूप से संबंध बनाते हुए बना ली वीडियो।

देवर ने किया भाभी से बलात्कार।

नंदों ने कराया गर्भपात।

अपने साथ हुए जुल्म की रपट लिखाने पीड़ित महिला गई थाने तो पुलिस ने भी नहीं सुनी।

पुलिस अधीक्षक से पीड़ित महिला ने लगाई गुहार,तब जाकर थाना जहानाबाद में पति देवरा सहित 6 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर।

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेश पर थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा पति मोहम्मद तसलीम,सास मैना,ससुर छोटे,देवर आरिफ,नंद नाजरीन और महाजबीन निवासी गण कैचूटांडा थाना अमरिया जनपद पीलीभीत के खिलाफ 85, 89,64,352, 351 (3), 115 (2),3 व 4 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।