उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य ने गांधी सभागार में की महिला जनसुनवाई, ललौरीखेड़ा ब्लॉक में महिला चौपाल का किया गया आयोजन,कन्या जन्मोत्सव मनाकर 07 गर्भवती महिला की गोद भराई की। विकासखण्ड ललौरी

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य ने गांधी सभागार में की महिला जनसुनवाई,
ललौरीखेड़ा ब्लॉक में महिला चौपाल का किया गया आयोजन,कन्या जन्मोत्सव मनाकर 07 गर्भवती महिला की गोद भराई की।
विकासखण्ड ललौरीखेड़ा के कस्तूरवां गांधी विद्यालय का किया निरीक्षण,देखीं व्यवस्थाऐं।
जिला अस्पताल,सखी वन स्टॉप सेंन्टर एवं जिला कारागार का किया निरीक्षण।

जनपद पीलीभीत में मा0 सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती सुनीता सैनी के द्वारा गांधी सभागार में 11 बजे महिला जनसुनवाई की गई।जनसुनवाई के दौरान महिला उत्पीड़न से सम्बंधित 12 शिकायतें प्राप्त हुईं,जिसमें घरेलू हिंसा,ज़मीनी विवाद एवं छेड़छाड़ से सम्बंधित समस्याओं को सुना और उपस्थित अधिकारियों को महिला उत्पीड़न से सम्बंधित समस्याओं का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया है।मा0 सदस्या के द्वारा विकासखण्ड ललौरीखेड़ा में महिला चौपल का आयोजन कर आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया।आगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों से बातचीत की गई।आंगनबाड़ी केंद्र ललौरीखेड़ा में 05 बच्चियों का कन्या जन्मोत्सव मनाया एवं 07 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई की गई है।मा0 सदस्या द्वारा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान गर्भवती महिलाओं से बातचीत की गई एवं जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की गई।इसी क्रम में सखी वन स्टॉप सेन्टर पीलीभीत का औचक निरीक्षण किया गया।सेन्टर पर रोस्टर के अनुसार सभी स्टॉप उपस्थित मिला एवं 04 पीडिताएँ मिली,उन्होंने पीड़िताओं से बातचीत कर उनसे सेंटर पर किसी प्रकार की समस्या नही होने की ली जानकारी।स्टॉप सेंटर की साफ सफाई एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं सन्तोषजन पाई गईं।मा0 सदस्या श्रीमती सुनीता सैनी द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया एवं महिला बन्दियों से वार्ता की गई।ततपश्चात मा0 सदस्या द्वारा कस्तूरबा गाँधी ललौरीखेड़ा का औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय में वार्डन एवं सभी स्टाफ़ उपस्थित मिला,साफ सफाई एवं सभी व्यवस्थाएं सन्तोष जनक पाई गईं।जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी,उपयुक्त स्वतः रोजगार,उपजिलाधिकारी सदर,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला कार्यक्रम अधिकारी,समाज कल्याण अधिकारी,क्षेत्राधिकारी सदर,एस0एच0ओ0 महिला थाना,महिला कल्याण विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा है।