चकिया:आस्था के महापर्व डाला छठ पूजा में चकिया पहुंचे सपा सांसद छोटेलाल खरवार, व्रतियों के पास जाकर सूर्य को दिया अर्घ्य

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया: आस्था के महापर्व डाला छठ को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। व्रती महिलाओं ने शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को आगे देने के साथ ही 36 घंटा के बाद पारण कर अपना व्रत तोड़ा। वही अस्तचलगामी और उदयगामी सूर्य को अर्घ देने वालों की होड़ मची रही। लोग अपने-अपने परिवार, दोस्तों और सहयोगियों के यहां पहुंचकर अर्घ्य देने में जुटे रहे।

इसी क्रम में चकिया विधानसभा के दौरे पर पहुंचे सपा के सांसद छोटेलाल खरवार ने मां काली मंदिर पोखरा परिसर में पहुंचकर सहायता शिविरों में हिस्सा लिया। इसके साथ ही व्रती महिलाओं के यहां जाकर अस्तचलगामी और उदय गामी सूर्य को अर्घ्य दिया। किसके साथ ही छठ माता से सुख शांति और समृद्धि के लिए मन्नत मांगी। उन्होंने कहा कि ऐसे महापर्व का हिस्सा जरूर बनना चाहिए। जिससे लोगों की आस्था जुडी रहे। इस दौरान सभासद कमलेश यादव, मुस्ताक अहमद खान, तहसीन खान, शाहिद तमाम लोग मौजूद रहे।