चकिया:व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना अद्भुत शिवलिंग और भास्कर का प्रतीक चिन्ह

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया: आस्था के महापर्व डाला छठ पूजा को लेकर एक महीने पहले से ही मां काली मंदिर पोखरे पर तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिसको लेकर जय मां काली सेवा समिति सहदुल्लापुर का अहम योगदान रहता है। समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ता तन मन धन से व्यवस्थाओं की देखरेख और भव्य बनाने में जुटे रहते हैं।

ऐसे में इस बार जय मां काली सेवा समिति के पदाधिकारी ने कुछ अलग ही तैयार किया है। जिसमें मुख्य रूप से कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान शिव के अद्भुत शिवलिंग का प्रतीक स्वरूप तथा भास्कर भगवान का प्रतीक चिन्ह तैयार किया गया है। जोकि पूरे पोखरे के पानी में चक्रमण करता नजर आएगा। जोक अब व्रति महिलाओं और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिसकी चर्चा अब लोगों में खूब हो रही है। घाट के किनारे आने पर महिलाओं और युवतियों द्वारा आकर्षक शिवलिंग के साथ फोटो और सेल्फी लेने का सिलसिला भी जारी है। समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान ने बताया कि लगातार पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्रतीक चिन्ह को तैयार किया गया है, जो कि अब आकर्षण का केंद्र बन गया है। और लगातार पदाधिकारी चारों तरफ भ्रमण करेंगे और व्यवस्थाओं की देखरेख में जुटे रहेंगे।