कागारौल में 251 कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरू

श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व कागारौल कस्बा हुआ भगवामय,यात्रा में सैकड़ो की संख्या भक्त रहे शामिल

खेरागढ़ - कागारौल कस्बे में बुधवार को पीले मंगल कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। 251 कलश के साथ युवतियां व महिलाएं बैंडबाजों के भक्ति गीतों के साथ कलश यात्रा मे सम्मिलित हुई है।

कागारौल कस्बे के श्री रघुनाथ जी के बड़े मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ बुधवार को हुआ है। बुधवार को सुबह 11 बजे से कथा स्थल श्री रघुनाथ जी के बड़े मंदिर से भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी के स्वरूप रथ पर सवार होकर बैंड बाजो के साथ देवी-देवताओं के जयघोष के बीच दिव्य-भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। इसमें 251 कन्याएं व महिलाए पीताम्बर वस्त्र धारण व सिर पर पीला कलश लेकर यात्रा शुरू की। कलश यात्रा कस्बे के श्री रघुनाथ जी के मंदिर से प्रारंभ कर मेन बाजार,जगनेर रोड,दूरा रोड,बड़ा थोक,जाटव बस्ती,बाबू पाड़ा, किरावली रोड,बस स्टैंड पूरे गांव में भ्रमण करते हुए वापिस कथा स्थल पर पहुंची। जहा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार हुआ। वही मुख्य यजमान एवं परीक्षित के सिर पर श्रीमद भागवत कथा लेकर सैकड़ो भक्तों के साथ चल रहे थे। वही बैंड बाजो के भक्तिधुनों पर युवा व छोटे बच्चे नाचते-गाते कलश यात्रा मे सम्मिलित हुए है। कलश यात्रा में शामिल भक्तों के जयकारे से वातावरण भगवामय हो गया। वही वैदिक मंत्रों के साथ 251 कलशों की स्थापना की गयी।

वृंदावन धाम के यज्ञाचार्य व कथा व्यास आचार्य मृदुल कृष्ण गोस्वामी जी की उपस्थिति में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत की गई है। इस दौरान:-मुख्य यजमान एवं परीक्षित छीतरमल अग्रवाल एवं कुसुमलता अग्रवाल,चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू,ग्राम प्रधान पिस्ता देवी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी,जिला पंचायत सदस्य अशोक रावत,अनिल शर्मा वैद्य जी,हाकिम सिंह सोलंकी,दिनेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल एवं सैकड़ो की संख्या में समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।