बरेली में दिनदहाड़े पुष्पेंद्र की गोली मारकर हत्या फैली दहशत

बरेली एक बार फिर दिनदहाड़े गोलीकांड से थर्रा गया। भाई की हत्या का मुकदमा लड़ रहे पुष्पेंद्र की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने बरेली को हिलाकर रख दिया है। पुष्पेंद्र की हत्या के विरोध में आक्रोशित परिजन बरेली पहुंचे। जहां एक अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटा। उधर, एसएसपी ने घटनास्थल का मुआयना करके, हत्यारोपियों की धरपकड़ के लिए पांच टीमें गठित कर दी हैं। घटनाक्रम भुता थाना क्षेत्र का है। खरदा गांव के पुष्पेंद्र उर्फ पुष्पपाल की यहां बीसलपुर हाईवे पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घायल पुष्पेंद्र को इलाज के लिए बरेली के अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुष्पेंद्र को गोली मारने की ख़बर पर खरदा गांव से सैकड़ों ग्रामीण बरेली पहुंचे और यहां आक्रोश जताया।दिनदहाड़े पुष्पेंद्र की हत्या की सूचना पर एसएसपी अनुराग आर्य पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और यहां आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे जिले को पुलिस फोर्स लगा दिया है एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि वर्ष 2021 में मृतक पुष्पेंद्र के भाई की हत्या कर दी गई थी। खरदा गांव के ही हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल और उनके परिवार वालों पर हत्या का मुकदमा चल रहा है। इस मुकदमें में पुष्पेंद्र वादी थे और ये फाइनल होने के करीब था। और इसी को लेकर यहां पुष्पेंद्र की हत्या कर दी गई है। शुरुआती जांच के आधार पर पूरनलाल के परिवार के लोगों पर ही पुष्पेंद्र की हत्या का आरोप और शक गहराया है। उनकी धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी गई हैं। पीड़ित परिवार की ओर से जो तहरीर मिलेगी। उसके आधार पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी बरेली में तीन साल के अंदर एक ही परिवार के दो भाईयों को मौत के घाट उतारने से यहां गांव में आक्रोश और तनाव फैल गया है। पीड़ित परिवार आक्रोशित और इसी आवेश में उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया। बताते हैं कि हत्याकांड के बाद से गांव में तनाव है और यहां पुलिस फोर्स लगा दिया गया। उधर, पुलिस आरोपी हिस्ट्रीशीटर फैमिली के संदिग्धों की तलाश में जुटी है। बरेली जहां दिन दहाड़े हत्याकांड, लूट और डकैती की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहां एक और हत्याकांड की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। पिछले चार-पांच महीनों से बरेली बड़ी आपराधिक घटनाओं से थर्राई हुई है। यहां एक के बाद एक दिल दहलाने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे आम लोगों में डर और दहशत का माहौल बना है।