शहाबगंज सीएचसी को चालू करवाने के लिए रक्षा मंत्री से मिलेंगे भाजपा नेता छत्रबली सिंह 

शहाबगंज।स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप अर्धनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाने के लिए भाजपा नेता छत्रबली सिंह जल्द ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे।सोमवार को क्षेत्र के दर्जनों प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्यों व क्षेत्र के प्रमुख लोगों का हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र रक्षा मंत्री के नाम भाजपा नेता छत्रबली सिंह को सौंपा गया।इस दौरान छत्रबली सिंह ने कहा कि वे जल्द ही दिल्ली पहुंचकर रक्षा मंत्री से मिलकर अस्पताल को चालू करवाने के लिए निवेदन करूँगा।उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री चकिया के लोगों की समस्या के समाधान के लिए हमेशा सक्रिय रहते हैं चकिया उनका गृह विधान सभा है यहाँ के लोगों का हमेशा ध्यान देते हैं।

गौरतबल है कि
2009 में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नींव रखी गयी लेकिन नींव रखने के लगभग 14 वर्ष बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य चालू नहीं हो सका जबकि लगभग नब्बे प्रतिशत बिल्डिंग बन चुकी है।थोड़ा बहुत ही काम शेष रह गया है। लगभग दो लाख की आबादी पर मात्र दो बेड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाकाफ़ी सिंद्ध हो रहा है।जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नींव पड़ी तो क्षेत्र के लोगों को लगा कि अब स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा और प्रशिक्षित चिकित्सक उन्हें क्षेत्र में ही मिल जाएंगे जिससे लोगों की आर्थिक क्षति कम होगी।लेकिन लगभग डेढ़ दशक बीत जाने के बाद भी स्थित जस की तस बनी हुई है।योजना राजनैतिक उपेक्षा की भेंट चढ़ गई है तीन करोड़ से भी ज्यादा की योजना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अर्धनिर्मित भवन शो-पीस बना हुआ है।

इस सम्बंध में क़स्बा के व्यापारी नेता सुरेन्द्र मोदनवाल कहते हैं कि क्षेत्र के भाजपा नेता की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को चालू करवाने के लिए किए जा रहे प्रयास अवश्य रंग लाएगा।किसान नेता सतीश सिंह चौहान,समाजसेवी रतीश कुमार,रामसूचित दुबे,वृक्ष बन्धु परशुराम सिंह कहते हैं कि देश के रक्षा मंत्री का यह गृह विधान सभा भी है यहाँ के लोगों की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या को देखते हुए उनको पहल कर जल्द से जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चालू करवाना चाहिए।