अध्यात्म एवं कर्मकाण्ड के विद्वान मकरध्वज तिवारी की मनायी गयी 17वीं पुण्यतिथि

रसडा़(बलिया)।अध्यात्म एवं कर्मकांड क्षेत्र के बड़े विद्वान स्वर्गीय पंडित मकरध्वज तिवारी की वृहस्पतिवार को सत्रहवी (17)पुण्यतिथि रसड़ा के उत्तर पट्टी स्थित उनके निवास स्थान पर मनाई गई जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पीसीएफ के अध्यक्ष मा. वाल्मीकि त्रिपाठी राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त बतौर मुख्य अतिथि मंत्रोच्चार के बीच दीपक प्रज्वलित कर तैल चित्र का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा गरीबों को नए वस्त्र भी भेंट किया । इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने बताया कि मकरध्वज तिवारी जी हमारे बड़े भाई जैसे थे उनका हमे मार्गदर्शन मिलता था । वह एक सामाजिक व्यक्ति होने के साथ ही प्रकाण्ड विद्वान भी थे। इस अवसर पर वाल्मीकि त्रिपाठी को अंगस्ट्रोम से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम मेंआनंद प्रकाश तिवारी, प्रदीप तिवारी, रामसुरज पांडे, डॉक्टर नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आए हुए अतिथियों का पंडित मनोज तिवारी अंजनी तिवारी एवं बृजराज तिवारी ने आभार सहित स्वागत किया ।