एल आई सी अभिकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,लगाये नारे

रसडा़(बलिया) भारतीय जीवन विमा निगम शाखा रसडा़ के गेट पर केन्द्रीय नेतृत्व के आवाहन अभिकर्ता संगठन लियाफी1964 के नेतृत्व में सोमवार जोरदार प्रदर्शन किया ।जिसमे लियाफी जिन्दावाद,मैनेजमेंट मुर्दाबाद ,एल आई सी चेयरमैन मुर्दाबाद,वित्त मंत्री मुर्दाबाद आवाज दो हम एक हैं, इंकलाब जिंदाबाद, अभिकर्ताओ की मांगे पुरी हो, के नारे लगाये गये।गेट मिटिंग के साथ अभिकर्ताओ ने जोरदार प्रदर्शन किया।और मांगे पुरी होने तक आनदोलन चलता रहेगा। प्रदर्शन चलता रहेगा जबतक की माने पूरा नही हो जाता ज्ञातव्य हो कि निगम ने एक अक्टूर से बीमा के क्षेत्र बहुत बडा़ बदलाव किया है इस बदलाव में अभिकर्ताओ के कमीशन कम करना सरेन्डर कराने पर कमीशन की रिकवरी करना और विमाधारक की उम्र 55 से घटा कर 50 करना है।जिससे अभिकर्ता अशन्तुष्ट है।जिसपर लगातार प्रदर्शन कर रहे है कि अभिकर्ताओ की किसी भी प्रकार की क्षति न हो,इसी क्रम मे सोमवार को जोरदार प्रदर्शन ।प्रदर्शन में लियाफी 1964 रसडा़ के अध्यक्ष विरेद्र राम की अध्यक्षता मे, की गयी जिसमे मेहीलाल गुप्ता,रामाकान्त वर्मा,तारकेश्वर पाण्डेय ,रमेश गिरी, संतोष कुमार त्रिवेदी, रामचंद्र चौहान, सरफराज नवाज अंसारी, विमलचंद्र राम,छोटेलाल,हरिन्द्र प्रसाद,मधुशूदन,आशुतोष यादव, विजय कुमार यादव इतियादि सैकडो़ अभिकर्ता रहे।9